दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना हेतु समय-सारिणी जारी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना हेतु समय-सारिणी जारी

Thursday, July 3, 2025 | July 03, 2025 Last Updated 2025-07-03T12:01:36Z
    Share
दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना हेतु समय-सारिणी जारी
बदायूँ: 03 जुलाई। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण प्रणव कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष व शैक्षिक सत्र 2025-26 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) के छात्र व छात्राओं हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12 को छोड़कर) योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन से लेकर छात्रवृत्ति वितरण हेतु समय-सारिणी जारी की गयी है।


उन्होंनेे बताया कि जनपद में स्थित नवीन शिक्षण सस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी बदायूँ से पासवर्ड प्राप्त करने तथा मास्टर डाटामें पूर्व से सम्मिलित शिक्षा संस्थाओं

 द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, कुल सीटों की संख्या तथा फीस आदि का विवरण अंकित करने हेतु 07 जुलाई, 2025 से 25 नवम्बर, 2025 तक की तिथि निर्धारित की गयी है।

उन्होंने बताया कि छात्र व छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु रजिट्रेशन व ऑनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 10 जुलाई, 2025 से 20 दिसम्बर, 2025 तक निर्धारित की गयी है। छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाईन किए गए 

आवेदन पत्र की हार्डकॉपी समस्त वांछित अभिलेखों सहित शिक्षण सस्थान में जमा किये जाने हेतु निर्धारित अन्तिम तिथि 24 दिसम्बर 2025 तक हैं। छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाईन किये गये 

आवेदन पत्र की हार्डकापी का संलग्न अभिलेखों से मिलान करते हुए शिक्षण सस्थानों द्वारा पात्र आवेदन आनलाईन सत्यापित व अग्रसारित एवं अपात्र आवेदन निरस्त करने की निर्धारित तिथि 11 जुलाई 2025 से 10 जनवरी 2026 तक हैं।
-----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close