आधी रात को बीच सड़क पर महिला की हत्या, पति बोला- लूट के विरोध में बदमाशों ने मारा
आंवला-वजीरगंज रोड पर बुधवार रात एक महिला की हत्या कर दी गई। वह पति के साथ घर लौट रही थी। पति का कहना है कि बदमाशों ने घेरकर उनसे लूटपाट की। विरोध करने पर पत्नी की हत्या कर दी।
बरेली के आंवला क्षेत्र में बुधवार रात सनसनीखेज वारदात हुई। आंवला-वजीरगंज रोड पर एक महिला की हत्या कर दी। वह अपने पति के साथ बाइक से घर जा रही थी। पति का कहना है कि बदमाशों ने रास्तें उन्हें घेर लिया। उनसे लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने पत्नी की हत्या कर दी।
उसके चहरे पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया है। मृतका के पति को मामूली चोट आई है। उसके सीने पर खरोंच के निशान है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। एसएसपी और एसपी दक्षिणी ने रात में ही घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बियोली गांव निवासी ओम शरण मौर्य (40 वर्ष) ने बताया कि वह बुधवार रात अपनी ससुराल आंवला थाने के गांव मोतीपुरा से पत्नी अमरवती (35 वर्ष) को बाइक पर बैठाकर घर जा रहे थे। आंवला-वजीरगंज रोड पर उसैता गांव के पास चार बदमाशों ने घेर लिया। लूटपाट करने लगे।
रिश्तेदार ने दी पुलिस को सूचना
बदमाशों ने नकदी-जेवर छीन लिए। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। पत्नी पर किसी हथियार से वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। इसके बाद ओम शरण मौर्य ने अपने रिश्तेदार को कॉल किया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल दंपती को सीएचसी भिजवाया, जहां चिकित्सक ने अमरवती को मृत घोषित कर दिया।
घटना का उद्देश्य सिर्फ हत्या,
लूट नहीं
लूट और हत्या की सूचना मिलने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा पुलिस फोर्स के साथ रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से जानकारी की। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के दौरान महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं।