संजीव मिश्रा एडवोकेट अन्य जिलों में शिव भक्तों को गर्मी से बचने के लिए मंदिर पर सप्रेम भेंट किए पंखे

Notification

×

All labels

All Category

All labels

संजीव मिश्रा एडवोकेट अन्य जिलों में शिव भक्तों को गर्मी से बचने के लिए मंदिर पर सप्रेम भेंट किए पंखे

Wednesday, July 23, 2025 | July 23, 2025 Last Updated 2025-07-23T15:45:38Z
    Share
संजीव मिश्रा एडवोकेट अन्य जिलों में शिव भक्तों को गर्मी से बचने के लिए मंदिर पर सप्रेम भेंट किए पंखे
बरेली भुता क्षेत्र के ग्राम गुलरिया हजारीलाल में स्थित श्री देवस्थान हनुमानगढ़ पर सावन माह में आने वाले शिव भक्त को गर्मी से बचने के लिए परसिया निवासी समाजसेवी संजीव मिश्रा एडवोकेट ने तूफानी पंखा मंदिर के नाम मंदिर के सेवक

  धर्मपाल शर्मा जी के लिए सप्रेम भेंट किया अली हसन निवासी मिर्जा पुर ने हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए हनुमान मंदिर पर शिव भक्तों के लिए बाजे ढोलक पर सुन्दर सुंदर भजनों को पेश कर शिव भक्तों का मन मोह लिया अली
 हसन ने बताया की अली हसन का शिव भक्तों के प्रति यह प्रेम देखकर हर तरफ चर्चा हो रही है लोगों को कहना है की आपस में इसी तरह से एकता रहे दोनों समाज साथ-साथ रहकर देश एवं समाज में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं वही मुन्नी देवी शिवानी पाठक सोनू पाठक सूरज पाठक आरुषि

 पाठक अभी पाठक आदि ने शास्त्री केशव माधव के निर्देशन मेंमनोकामना पूर्ण होने पर लोक कल्याण की भावना से राम चरित मानस का पाठ कराते हुए सर्व समाज की कन्याओं को जलेबी भोज कराया इस मौके पर पूजा देवीहरि दत्त पाठक

 धीरज पाठक भीकम शंखधार धर्मपाल शर्मा हरीश शर्मा विशू मिश्रा अगम मिश्रा रामप्रसाद बाबाजी लीलाधर रामचंद्र व ग्राम प्रधान के साथ साथ सभी ग्राम वासी जन उपस्थित रहे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close