संजीव मिश्रा एडवोकेट अन्य जिलों में शिव भक्तों को गर्मी से बचने के लिए मंदिर पर सप्रेम भेंट किए पंखे
बरेली भुता क्षेत्र के ग्राम गुलरिया हजारीलाल में स्थित श्री देवस्थान हनुमानगढ़ पर सावन माह में आने वाले शिव भक्त को गर्मी से बचने के लिए परसिया निवासी समाजसेवी संजीव मिश्रा एडवोकेट ने तूफानी पंखा मंदिर के नाम मंदिर के सेवक
धर्मपाल शर्मा जी के लिए सप्रेम भेंट किया अली हसन निवासी मिर्जा पुर ने हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए हनुमान मंदिर पर शिव भक्तों के लिए बाजे ढोलक पर सुन्दर सुंदर भजनों को पेश कर शिव भक्तों का मन मोह लिया अली
हसन ने बताया की अली हसन का शिव भक्तों के प्रति यह प्रेम देखकर हर तरफ चर्चा हो रही है लोगों को कहना है की आपस में इसी तरह से एकता रहे दोनों समाज साथ-साथ रहकर देश एवं समाज में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं वही मुन्नी देवी शिवानी पाठक सोनू पाठक सूरज पाठक आरुषि
पाठक अभी पाठक आदि ने शास्त्री केशव माधव के निर्देशन मेंमनोकामना पूर्ण होने पर लोक कल्याण की भावना से राम चरित मानस का पाठ कराते हुए सर्व समाज की कन्याओं को जलेबी भोज कराया इस मौके पर पूजा देवीहरि दत्त पाठक
धीरज पाठक भीकम शंखधार धर्मपाल शर्मा हरीश शर्मा विशू मिश्रा अगम मिश्रा रामप्रसाद बाबाजी लीलाधर रामचंद्र व ग्राम प्रधान के साथ साथ सभी ग्राम वासी जन उपस्थित रहे