अखिल भारतीय सनातन बोर्ड की बैठक का होगा बड़ा आयोजन पटेल गार्डनबदायूं में

Notification

×

All labels

All Category

All labels

अखिल भारतीय सनातन बोर्ड की बैठक का होगा बड़ा आयोजन पटेल गार्डनबदायूं में

Wednesday, July 2, 2025 | July 02, 2025 Last Updated 2025-07-02T15:15:02Z
    Share
अखिल भारतीय सनातन बोर्ड की बैठक का होगा बड़ा आयोजन पटेल गार्डनबदायूं में 
आधिकारिक सूचना अखिल भारतीय सनातन बोर्ड बदायूं संगठन मंत्री डॉ सुशील गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि अखिल भारतीय सनातन बोर्ड की बैठक 6 जुलाई 2025 4:30 बजे पटेल गार्डन बदायूं में आयोजित की जाएगी डॉ सुशील गुप्ता जी ने कहा किसनातन बोर्ड के सभी सम्मानितसदस्यों को सूचित करना है कि आगामी संगठन की जिला स्तरीय बैठक 6 जुलाई दिन रविवार सायं 4:00 बजे से "पटेल गार्डन"– दातागंज रोड निकट रोडवेज वर्कशॉप पर रखी गई है 
पिछली बैठक की असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस बैठक को अच्छी सुविधाओं से सुसज्जित रखने का विशेष ध्यान रखते हुए, सुंदर आयोजन किया जाएगा 


लंबे समय से कार्यकर्ताओं की मांग पर इस बैठक में सनातन बोर्ड को संगठनात्मक रूप दिया जाएगा
विभिन्न कार्यकर्ताओं की क्षमता और योग्यता को ध्यान में रखते हुए 

संगठन में जिला स्तरीय व नगर स्तरीय पदों पर कार्यकर्ताओं की 
नियुक्ति की जायेगी
संगठन की रूपरेखा इस प्रकार रहेगी 
कार्यकारिणी प्रमुख 3
जिला अध्यक्ष 1
जिला कार्यअध्यक्ष 1
जिला संयोजक 2
जिला उपाध्यक्ष 6
जिला महामंत्री 4
जिला मंत्री 11
जिला सचिव 7
कोषाध्यक्ष 1
जिला प्रवक्ता 
मीडिया प्रभारी 
कार्यालय प्रमुख
नगर अध्यक्ष 2
नगर मंत्री 11
नगर सचिव 7

भविष्य में इन पदों पर अधिक व उपयुक्त अन्य कार्यकर्ता मिलने पर इनकी संख्या और भी बढ़ाई जा सकेगी 
 जिन-जिन कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाया जाएगा उनको आगामी दिनों में सूचना दी जाएगी
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close