कोतवाली मिलक पुलिस ने नफर अभियुक्त वारंटी को किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मिलक रामपुर के नेतृत्व में थाना मिलक पुलिस द्वारा दिनांक 21.6.25 को एक नफर वारण्टी अभियुक्त
सतीश गोतम पुत्र हीरालाल निवासी सेवारत डाकघर मिलक थाना मिलक रामपुर सम्बन्धित वाद सं0 125/020 धारा
138 एनआईएक्ट मा0 न्या0 अपर सिविल जज प्रवर वर्ग द्वितीय रामपुर नियत दिनांक 04.7.25 को पोस्ट आफिस मिलक से गिरफ्तार कर मा0 न्या0 रामपुर भेजा गया ।