विद्यार्थियों और स्वयंसेवियों के लिए एक पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बहजोई महाविद्यालय, बहजोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्वयंसेवियों के लिए एक पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण सुरक्षा एवं प्रदूषण रोकने और पेड़-पौधों के प्रति विद्यार्थियों में एक जागरूकता हो इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पौधे वितरित किए गए ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये पौधे अब आपके पारिवारिक सदस्य के जैसे है, इनका ध्यान रखना इनको समय से पानी आदि देना आप सबका नैतिक दायित्व है |
सभी विद्यार्थी इनको अपने परिवार का सदस्य मानकर इनका ध्यान रखें और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें | कार्यक्रम में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है
और पर्यावरण को सुरक्षित रखें के लिए वृक्षारोपण एक प्रभावी माध्यम है | कार्यक्रम में महाविद्यालय वृक्षारोपण के नोडल अधिकारी नेमपाल सिंह के साथ ही महाविद्यालय स्टाफ के संजय कुमार, डॉ. बलवीर सिंह, गौरव वार्ष्णेय,
गीता रानी, दीप्ति रानी, प्रीति शर्मा, पूजा रानी, मेघा मल्होत्रा, रामतीरथ, भुवनेश कुमार, हीरालाल, बृजेश, और तेजपाल भी उपस्थित रहे।