बहजोई संभल
संवाददाता सत्य प्रकाश
संभल/ आज जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया गया किसौली अतरासी पबासा मैं
जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों का निरीक्षण किया गया समस्त जानकारी कर सुधार के दिशा निर्देश दिए शिक्षा ही जीवन में काम आती है ना कोई चोर चुरा सकता ना भाई बांट सकता स्कूल स्टाफ को चेक किया गया
समस्त स्टाफ गण अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभाएं बच्चों के जीवन से शिक्षा के क्षेत्र में खिलवाड़ न की जाए मेहनत और
लगन के साथ बच्चों को शिक्षा दी जाए पढ़ लिखकर महान बने अच्छे संस्कार दिए जाएं शिक्षा ही जीवन की प्राथमिक पाठशाला है