बदायूँ: 03 जुलाई। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वारा समय सारिणी जारी करते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान की खरीद व कृषक पंजीकरण का नियमित प्रचार-प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में धान खरीद 01 अक्टूबर, 2025 से प्रारम्भ हो रही है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपए प्रति कुंतल कॉमन तथा 2389 रुपए प्रति कुंतल ग्रेड ए सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
कृषक पंजीकरण दिनांक 05 जुलाई, 2025 से प्रारम्भ हो रहें हैं। कृषक बन्धु किसी भी जनसेवा केन्द्र या स्वयं से सरकार द्वारा विकसित पोर्टल fcs.up.gov.in पर अपना कृषक पंजीकरण करा सकते हैं।
-----