संविलियन विद्यालय हर्ररायपुर में आईसीटी लैब के नव स्वरूप का बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या ने फीता काटकर किया लोकार्पण

Notification

×

All labels

All Category

All labels

संविलियन विद्यालय हर्ररायपुर में आईसीटी लैब के नव स्वरूप का बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या ने फीता काटकर किया लोकार्पण

Friday, July 4, 2025 | July 04, 2025 Last Updated 2025-07-05T01:32:15Z
    Share
संविलियन विद्यालय हर्ररायपुर में आईसीटी लैब के नव स्वरूप का बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या ने फीता काटकर किया लोकार्पण 

छात्र आईडी कार्ड वितरण व वन महोत्सव समारोह का विधायक आशुतोष मौर्य ने किया शुभारंभ 


बिसौली: संविलियन विद्यालय हर्ररायपुर में आईसीटी लैब के नव स्वरूप का लोकार्पण व छात्र आईडी कार्ड वितरण और वन महोत्सव समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आशुतोष मौर्य ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया. स्कूली बच्चों ने मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह खूब तालिया बटोरी l 
यहां स्कूल परिसर मे विद्यालय हर्ररायपुर विद्यालय के सभी तीन सो बच्चों क़ो क्षेत्रीय विधायक आशुतोष मौर्य की ओर से आईडी कार्ड की व्यवस्था की गई थी l सर्वप्रथम विधायक एवं अतिथियों के समक्ष बच्चों ने तैयार किए गए मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया l इंस्पायर अवार्ड में चयनित छात्र नीलम ने भी अपने विशिष्ट मॉडल का प्रस्तुतीकरण दिया l 

परिचय पत्र प्राप्त कर समस्त बच्चों की चेहरे पर मुस्कान थी. वन विभाग के द्वारा वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच पर्यावरण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को विधायक आशुतोष मौर्य एव रेंजर मनोज यादव द्वारा पुरुस्कार दिया गया ल

 इसके बाद वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए पौधों को विधायक आशुतोष मौर्य एवं जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय ब्लॉक प्रमुख ओम किशन सागर द्वारा रोपा गया कार्यक्रम में बच्चों ने सुंदर-सुंदर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी साथ ही स्वच्छता के ऊपर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसे देखकर विधायक जी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की l 

मुख्य अतिथि विधायक आशुतोष मौर्य ने कहा मॉडल पब्लिक स्कूलों से बेहतर शिक्षा का यह कंपोजिट विद्यालय जीता जागता प्रमाण हैं उन्होंने राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक कुंवरसेन और स्टाफ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की बोले इन्ही लोगो की मेहनत के बल पर इस स्कूल ने प्रदेश स्तर पर अमिट छाप छोड़ी है 

 उन्होंने आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित 14 छात्र छात्राओं को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया! इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य भैरो प्रसाद मौर्य. ग्राम प्रधान धर्मपाल सिंह. वरिष्ठ समाजसेवी धूम सिंह यादव.

 वीरपाल सिंह. वीरेंद्र सिंह. विनोद यादव. कुंवरसेन. चित्रा. उमेश चंद्र कोली. हिमानी वार्ष्णेय. हेमलता तथा एआरपी मनजीत सिंह मचिन शर्मा. सौरभ पाठक. रानी अंजुम बुशरा एवं प्रवेश कुमार शर्मा केशव शर्मा एस आई जितेंद्र कुमार हिन्दुस्तान तहसील प्रभारी सचिन जौहरी भी उपस्थित रहे!
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close