कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने कछला घाट का किया निरीक्षण

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने कछला घाट का किया निरीक्षण

Monday, July 7, 2025 | July 07, 2025 Last Updated 2025-07-07T11:56:56Z
    Share
कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने कछला घाट का किया निरीक्षण

बदायूँ: 07 जुलाई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह तथा अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ सोमवार आगामी श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कछला के दोनों घाटों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा,

 सफाई, यातायात प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कछला पुल और दोनों घाटों पर पहुंचकर स्नान क्षेत्र, जल स्तर, नावों के खड़े होने के स्थान, बेरिकेटिंग व्यवस्था तथा वॉच टावर की स्थिति का गहन अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक टावर पर प्रशिक्षित कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया दी जा सके। नावों के खड़े होने के लिए सुरक्षित और चिन्हित स्थल निर्धारित करने तथा नाव संचालकों को निर्देशित करने के आदेश दिए, जिससे जल परिवहन में भी कोई अव्यवस्था न उत्पन्न हो। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता पर रहे। घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित बेरिकेटिंग लगाई जाए, ताकि स्नान क्षेत्र सुरक्षित रूप से चिन्हित रहे और कोई भी श्रद्धालु गहरे पानी में न जाए।
डीएम ने घाट पर साफ-सफाई, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, विद्युत आपूर्ति और चिकित्सा व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं, ऐसे में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए और नियमित रूप से घाटों की सफाई कराई जाए।


इसके अतिरिक्त यातायात व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान वाहनों का सुगम संचालन सुनिश्चित किया जाए तथा रूट डायवर्जन की पूर्व जानकारी दी जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से पूर्ण कर ली

 जाएं, जिससे किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, एसडीएम सदर, अधिशासी अधिकारी कछला सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
------
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close