लापरवाही बरतने कारण दो आंगनवाड़ी कार्यकत्री व तीन सहायिकाओं की मानदेय सेवा समाप्त ।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

लापरवाही बरतने कारण दो आंगनवाड़ी कार्यकत्री व तीन सहायिकाओं की मानदेय सेवा समाप्त ।

Friday, July 18, 2025 | July 18, 2025 Last Updated 2025-07-18T16:23:37Z
    Share
लापरवाही बरतने कारण दो आंगनवाड़ी कार्यकत्री व तीन सहायिकाओं की मानदेय सेवा समाप्त ।
जनपद की बाल विकास बाल विकास परियोजना असमोली के अन्तर्गत 02 आंगनबाडी कार्यकत्री एवं 03 सहायिकाओं के द्वारा आँगनबाड़ी केन्द्र का संचालन न करने तथा बार-बार आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण में अनुपस्थित रहने एवं ग्राम से बाहर रहने तथा विभागीय शासकीय कार्यों के प्रति

 जानबूझकर उदासीनता व लापरवाही बरतने के कारण बाल विकास परियोजना अधिकारी असमोली द्वारा मानदेय अवरूद्ध कर कारण बताओ नोटिस निर्गत कर मानदेय सेवा समाप्त हेतु संस्तुति सहित पत्रावली अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रस्तुत की गयी।

उपर्युक्त के सम्बन्ध में सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार अनुभाग, उ.प्र. शासन, लखनऊ के शासनादेश संख्या 19/2023/3975/58-1-2022-2/1(22) 10 टी.सी दिनांक 21 मार्च 2023 के प्रस्तर 13 में वर्णित व्यवस्था के अनुसार जिलाधिकारी सम्भल के स्तर से सम्बन्धित

 आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका से अन्तिम सुनवाई हेतु नोटिस निर्गत कर उक्त सम्बन्ध में साक्ष्य सहित लिखित प्रतिउत्तर/पक्ष उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था,

 परन्तु सम्बन्धित आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका अपने पक्ष में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पायी, जिस कारण जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त 02 आंगनबाडी कार्यकत्री एवं 03 सहायिकाओं की मानदेय सेवा समाप्त कर दी गई है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close