सावन माह में भी खुल रही है मीट की दुकान पुलिस की शह पर।
सहसवान थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम कोलहाई में खुल रही है खुलेआम मीट की दुकान जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश है की किसी भी तरह मांस नहीं बेचा जाएगा
उसके बावजूद भी हिंदुओं की भावनाओं से खेलते हुए थाना मुजरिया पुलिस की शह पर कोलहाई बिहारीपुर रोड पर स्थित दुकान पर मीट बेचने का कारोबार चल रहा है बताया जाता है
कि हलके पर तैनात सिपाहीने मोटी रकम लेकर सावन माह में मीट बेचने का फरमान दे दिया जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही है अब देखना है इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी क्या ध्यान देते हैं।