फ़रीदपुर, साहूकारा: ताज़िये रखने को लेकर दो समुदायों में तनाव, कपड़ा व्यापारी की दुकान पर पत्थरबाज़ी, CCTV में कैद – अग्रवाल समाज में आक्रोश
संवाददाता विनय कुमार अग्रवाल फतेहगंज पूर्वी
फ़रीदपुर (बरेली)। मुहर्रम के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सहूकारा स्थित CAS इंटर कॉलेज के प्रबंधक के घर के बाहर खाली स्थान पर बीती रात ताज़िये रखे गए थे।
माहौल शांतिपूर्ण था और रविवार सुबह बाज़ार सामान्य रूप से खुला था। लेकिन अचानक सुबह दूसरे समुदाय के 3-4 युवकों द्वारा एक कपड़ा व्यापारी की दुकान की सिलिप को तोड़कर शटर पर पत्थरबाज़ी की गई। यह पूरी घटना पास ही लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते अग्रवाल समाज के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। समाज का कहना है कि जब बाज़ार शांतिपूर्ण तरीके से खुला था और माहौल सामान्य था, तब जानबूझकर इस प्रकार की हरकत कर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई है।
मौके पर CO और भारी पुलिस बल तैनात
घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी (CO) समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया है। पुलिस ने तत्काल इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त तेज कर दी है और दोनों समुदायों से संयम बरतने की अपील की है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष भी मौके पर पहुँचे
घटना की सूचना मिलते ही व्यापार मंडल के अध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुँचे और पीड़ित व्यापारी से मुलाकात की। उन्होंने प्रशासन से यह मांग की कि CCTV फुटेज के आधार पर दोषियों को तुरंत गिरफ़्तार किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें।
अग्रवाल समाज की मांग: पहले हो गिरफ़्तारी, फिर होगी बातचीत
अग्रवाल समाज ने स्पष्ट कहा है कि जब तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं होती, तब तक वे किसी भी प्रकार की शांति वार्ता में भाग नहीं लेंगे। उनका कहना है कि यह हमला सिर्फ एक व्यापारी पर नहीं, बल्कि पूरे समाज पर हुआ है।
प्रशासन की अपील: संयम रखें, जांच जारी
प्रशासन ने जनता से अफवाहों से बचने और पुलिस की जांच में सहयोग देने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, और जल्द ही गिरफ़्तारी की जाएगी।