पुलिस द्वारा घंटाघर के पास चाकू से व्यक्ति की हत्या करने वाले शेष 02 अभि0गण को गिरफ्तार
बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार अपराध/अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के
पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07.08.2025 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 210/25 धारा 109 बीएनएस मे 4/25 (1-बी) ए आयुध से संबंधित 02 अन्य वांछित अभि0गण 1- तारिक पुत्र
हिकमत अली निवासी मो0 खण्डसारी थाना कोतवाली जनपद बदायूँ 2- हसनैन उर्फ बाबा पुत्र अनसार हुसैन निवासी मो0 शहवाजपुर थाना कोतवाली जनपद बदायूँ को मय चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी मुज्जमिल हुसैन पुत्र मुशरिफ हुसैन नि0मौ0 खण्डसारी थाना कोतवाली बदायूँ द्वारा थाना कोतवाली पर एक टाईप शुदा तहरीर वावत अभियुक्त 1- फराज उर्फ सलमान पुत्र तारिक निवासी खण्डसारी थाना कोतवाली जनपद बदायूँ 2- अकरम पुत्र रईस अहमद निवासी
मो0 खण्डसारी थाना कोतवाली बदायूँ 3- तारिक पुत्र हिकमत अली निवासी मो0 खण्डसारी थाना कोतवाली जनपद बदायूँ 4- हसनैन उर्फ बाबा पुत्र अनसार हुसैन निवासी मो0 शहवाजपुर थाना कोतवाली जनपद बदायूँ द्वारा वादी के साले बाहर हुसैन को जान से मारने की नियत से चाकू से वार कर घायल कर दिया जिसकी उपचार के दौरन मृत्यु हो गई । थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 210/25 धारा 109 बीएनएस से धारा 103(1)/3(5) बीएनएस तथा धारा 4/25 (1-बी) ए
आयुध अधिनियम बनाम फराज उर्फ सलमान आदि के विरूद्द तरमीम कर पंजीकृत किया गया था । मुख्य आरोपी फराज कुरेशी उर्फ सलमान उपरोक्त को दिनाँक 2.8.2025 को व अभियुक्त अकरम उपरोक्त को दिनांक 4.08.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।