सहसवान पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सहसवान पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार

Thursday, August 7, 2025 | August 07, 2025 Last Updated 2025-08-07T11:49:15Z
    Share

थाना सहसवान पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार अपराध/अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक

 ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी सहसवान के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07.08.2025 को थाना सहसवान पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 335/25 धारा 64(1)/351(3) BNS 2023 के वाँछित अभियुक्त श्रीपाल पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम रसूलपुल बेला थाना सहसवान जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया।

विवरण
दिनांक 04.08.2025 को वादिनी/पीडिता साबना पत्नी सत्यम पुत्री शेखर सिंह पुण्डीर निवासी ग्राम मोती नगला थाना सोरो जनपद कासगंज द्वारा स्वयं के पिता शेखर सिंह पुण्डीर तथा अपने भाई अंकित के साथ थाना आकर यह सूचना दी कि अभियुक्त श्रीपाल द्वारा

 दिनांक 01.08.2025 को अपनी भांजी वादिनी साबना को उसके ग्राम मोती नगला थाना सोरों जनपद कासगंज से मोटर साईकिल से लाकर पथरी की दवा दिलाने के लिये ग्राम नब्बी नगला थाना कादरचौक जनपद बदायूँ ले गया जहाँ पर अधिक रात्रि हो जाने के कारण भगत जी की झोपड़ी में रुक गया तथा रात्रि में वादिनी/पीडिता साबना के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया गया ।

 अभियुक्त श्रीपाल द्वारा पीडिता साबना को दिनांक 02.08.2025 को सुबह 06.00 बजे अपने ग्राम रसूलपुर बेला लाते समय रास्ते में रसूलपुर बेला मोड पर पुनः गलत काम करने के लिये मक्का के खेत की तरफ खीचने लगा । वादिनी द्वारा विरोध करते हुए स्वयं अपने आप को अभियुक्त

 पाल से छुडाकर भागने की कोशिश की जहाँ अभियुक्त ने उसे जान से मारने की धमकी दी गई । इस प्रकरण के सम्बन्ध मे थाना सहसवान पर वादिनी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 335/25 धारा 64(1)/351(3) BNS बनाम पाल पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम रसूलपुर बेला थाना सहसवान जनपद बदायूँ पंजीकृत किया गया । 

 विवेचना के दौरान पीड़िता के बयान अन्तर्गत धारा 180 BNSS व 183 BNSS व पीडिता मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त श्रीपाल द्वारा वादिनी/पीडिता के साथ बलात्कार करने के प्रयाप्त साक्ष्य पाये गये । आज दिनांक 07.08.2025 को

 मुखबिर की सूचना अभियुक्त  पाल पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम रसूलपुर बेला थाना सहसवान जनपद बदायूँ को हरदत्तपुर चौराहा पर समय 09.20 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।  
गिरफ्तारी का स्थान दिनाँक व समय
कमनपुर तिराहा दिनाँक 07.08.2025 समय करीब 09.20 बजे

अपराध करने का तरीका
अभियुक्त उपरोक्त द्वारा वादिनी/पीडिता श्रीमती साबना उर्फ सुहावना के साथ बलात्कार करना 

विवरण गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण
 पाल पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम रसूलपुर बेला थाना सहसवान जिला बदायूँ 

अभियुक्त सलमान उपरोक्त का अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 335/25 धारा 64(1)/351(3) BNS 2023

विवरण बरामदगी
निल 

गिरफ्तार करने वाली थाना सहसवान पुलिस टीम
प्र0नि0  राजेन्द्र बहादुर सिंह थाना सहसवान जनपद बदायूँ
व0उ0नि0  कमलेश सिंह थाना सहसवान जनपद बदायूँ
हे0का0 259 राजेश प्रताप सिंह थाना सहसवान जनपद बदायूं
का0 1590 नितिन बालियान थाना सहसवान जनपद बदायूँ
का0 2018 रमन अत्री थाना सहसवान जनपद बदायूँ
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close