आज का जायंट्स ग्रुप, बहजोई: 60 मरीजों को वितरित की पोषण किट्सI

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आज का जायंट्स ग्रुप, बहजोई: 60 मरीजों को वितरित की पोषण किट्सI

Tuesday, August 19, 2025 | August 19, 2025 Last Updated 2025-08-19T16:40:19Z
    Share
आज का जायंट्स ग्रुप, बहजोई: 60 मरीजों को वितरित की पोषण किट्सI

आज संभल कैंपस के मीटिंग हॉल में जायंट्स ग्रुप, बहजोई द्वारा 60 मरीजों को पोषण किट वितरित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक ने की।
कार्यक्रम में डीटीओ डॉ. संतोष कुमार, जायंट्स ग्रुप के प्रमुख डॉ. उमेश अग्रवाल, सचिव लव कुमार आर्य, एवं सदस्य विपिन कुमार, अशोक यादव, दिलीप किशोर, बबिता शर्मा, डॉ. अनीता अग्रवाल, रश्मि शर्मा, प्रवीन गोयल, 

मीनू शर्मा सहित क्षयरोग विभाग से पंकज यादव, सुहैल रियाज,विजय पाल सिंह, कुन्नू बाबू और शाकिब खान वारसी उपस्थित रहेI
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक और डीटीओ डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि इस प्रकार की पहल मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार और जीवन गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ उनके साथ भावनात्मक जुड़ाव भी मजबूत करती है।

 उन्होंने पोषण किट्स के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सही पोषण और डॉक्टर की निगरानी में उपचार से मरीजों को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी समर्थन मिलता है।

उपस्थित सभी अतिथियों ने कहा कि जायंट्स ग्रुप, बहजोई की यह पहल समाज में स्वास्थ्य, पोषण और मानवीय सहयोग के महत्व को उजागर करती है और मरीजों के जीवन स्तर में सुधार लाने में सहायक है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close