रक्षाबन्धन पर शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम के जारी किए दिशा निर्देश

Notification

×

All labels

All Category

All labels

रक्षाबन्धन पर शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम के जारी किए दिशा निर्देश

Thursday, August 7, 2025 | August 07, 2025 Last Updated 2025-08-07T15:35:06Z
    Share
रक्षाबन्धन पर शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम के जारी किए दिशा निर्देश

बदायूँ : 07 अगस्त। जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने नगर मजिस्ट्रेट व समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट्स को रक्षाबन्धन पर कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि इस वर्ष रक्षाबन्धन का त्यौहार 09 अगस्त 2025 को मनाया जायेगा। रक्षाबन्धन के त्यौहार के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग महिलाओं के साथ यात्रा करेंगे।

उन्होने इस पर्व पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के हेतु निर्देश निर्गत किए कि रक्षाबन्धन के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में महिलायें राखी बंधन हेतु बसों तथा रेल मार्गों व अन्य वाहनों से आती-जाती हैं, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में काफी भीड़-भाड़ हो जाती है। किसी अप्रिय घटना की सम्भावनाओं के दृष्टिगत असामाजिक अबांछनीय तत्वों पर निगरानी रखी जाये।

उन्होने सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को निर्देशित किया  है कि परिवहन निगम की बसों की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित करें, तथा रोडवेज बसों में सतर्क दृष्टि रखी जाये व बस स्टैण्ड कैम्पस में पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाये।

उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के समस्त रेल व बस स्टेशनों पर काफी भीड़-भाड़ होने के कारण विशेष पुलिस बल तैनात किया जाये, जाम न लगने पाये, बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन, बाजारों में भीड़-भाड़ को दृष्टिगत रखते हुये निरन्तर पेट्रोलिंग की जाये तथा सतर्क दृष्टि रखी जाये। इन स्थलों पर महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की जाये। रक्षाबन्धन के त्यौहार पर बसों में सुरक्षा दृष्टि रखी जाये तथा रोडवेज बसें निर्धारित स्पीड एवं मानक के अनुसार सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बदायूँ तय करें,

 इसके साथ-साथ खराब बसों की पहले से मरम्मत करा लें ताकि दुर्घटना घटित न हो।
उन्होंने निर्देश दिए कि रक्षाबन्धन के त्यौहार पर सफाई व्यवस्था एवं पेयजलापूर्ति कराये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय समस्त अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत को निर्देशित करें। यदि किसी घटना व विवाद का संज्ञान मिले तो घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी पुलिस व उप जिला मजिस्ट्रेट तत्काल पहुँचकर उसका समाधान करना सुनिश्चित करें तथा उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए स्थिति पर निरन्तर नजर रखें।

उन्होंने निर्देश दिए कि सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन बदायूँ रक्षाबन्धन के पर्व पर खाद्य पदार्थो में मिलावट अपमिश्रण अधिक बढ जाता है तथा रंगीन मिठाई व रंगीन कचरी, चिप्स आदि की बिकी अधिक मात्रा में होती है। बाजारों में अभियान चलाकर छापेमारी कर मिठाई, रंगीन कचरी आदि के नमूने लेना सुनिश्चित करें तथा समस्त दुकानों का निरीक्षण कर लें। मानक के विपरीत बिक्री करते पाये जाने बाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी दुकानदार व व्यापारी को अनावश्यक परेशान न किया जाये।

उन्होने कहा कि दिए गए निर्देश मार्गदर्शक है। इनका पालन करने के साथ-साथ स्थलीय स्थिति के अनुसार क्षेत्र की कानून व शान्ति व्यवस्था, साम्प्रदायिक सद्भाव एव पर्व की गरिमा बनाये रखने हेतु आवश्यकता अनुसार अन्य व्यवस्थाएँ व कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
उन्होने कहा कि यह पर्व पर विगत वर्षों में कई जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हुई है। इसलिए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इस हेतु विभिन्न स्थलों पर अधिकारियों को नामित किया गया है, 

जिसमें श्री अमरीश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रोडवेज बस स्टैण्ड बदायूँ पर, रामबचन गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) प्राइवेट बस स्टैण्ड बदायूँ पर, अभिनव कुमार चौधरी, यात्रीकर अधिकारी पुलिस लाइन चौराहा बदायूँ पर जाम की स्थिति उत्पन्न न होने दें यदि आवश्यकता हो तो तत्काल निकटवर्ती थाने को सूचित कर समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close