सहसवान क्रिकेट टूर्नामेंट मेंमोहल्ला दहलीज को हराकर मुहीउददीन ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल,

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सहसवान क्रिकेट टूर्नामेंट मेंमोहल्ला दहलीज को हराकर मुहीउददीन ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल,

Saturday, August 2, 2025 | August 02, 2025 Last Updated 2025-08-02T10:27:12Z
    Share
सहसवान क्रिकेट टूर्नामेंट में
मोहल्ला दहलीज को हराकर मुहीउददीन ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल, 
सहसवान, बदायूं। सहसवान मोहल्ला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मोहल्ला दहलीज और मोहल्ला मोहद्दीनपुर टीमों के बीच खेला गया, जिसमें मोहल्ला मोहद्दीनपुर टीम राइडर्स ने एक रोमांचक मुकाबले में मोहल्ला दहलीज रॉयल्स टीम को हरा दिया। इस जीत के साथ, मोहल्ला मोहद्दीनपुर ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मोहल्ला दहलीज की टीम ने निर्धारित ओवरों में 107 रन बनाए। जवाब में, 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोहल्ला मोहद्दीनपुर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। 

हालांकि, शुरुआत में कुछ विकेट गिरने से मैच में रोमांच बना रहा, लेकिन टीम ने संयम से खेलते हुए एक ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक था, जहाँ दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। मोहल्ला मोहद्दीनपुर की जीत पर उनके समर्थकों में खुशी की

 लहर दौड़ गई, और खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। 
इस जीत के साथ, मोहल्ला मोहद्दीनपुर की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है। 
सैय्यद हसन मुख्तार ,तौसीफ खान,मुनीर खान,इसार अंसारी,तहरीम खान,


तनवीर खान,नसीम,इमरान,
शबबू समी,अरीब,मुन्ना,वसीम अकरम,इमरान,फरहान,सलमान, सेमी ,आमिर ,मुजम्मिल खान आदि मौजूद रहे।
बोर्ड मेंबर शादाब ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद धनराशि प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close