बदायूँ : 12 अगस्त। जनपद सहित प्रदेश भर में हर घर तिरंगा अभियान बड़े उत्साह, उमंग व जोश के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी अवनीश राय ने अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कछला गंगा घाट पर तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया। डीएम ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की, कि वह हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले तथा अपने घरों, प्रतिष्ठानों, विद्यालयों, स्कूलों व कार्यालयों आदि में 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य लगाएं।
जिलाधिकारी ने बताया कि भावी पीढ़ी व आमजन को आजादी के महत्व को समझाने, आजादी पाने के लिए किए गए बलिदानों व संघर्षों को याद दिलाने तथा राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर कार्य करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जनपद सहित प्रदेश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, जिसका जन सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा तथा 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में पूर्वाहन 11ः30 बजे से प्रदेश के पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री मा0 डॉ अरुण कुमार सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,एसडीएम सदर, राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, गणमान्य लोग, आमजन आदि मौजूद रहे।
-----