डीएम ने बाढ़ संवेदनशील ग्राम हर्रामपुर का किया निरीक्षण
बदायूँ : 12 अगस्त। जिलाधिकारी अवनीश राय ने मंगलवार को तहसील दातागंज के ब्लॉक म्याऊं अंतर्गत बाढ़ संवेदनशील ग्राम हर्रामपुर का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने ग्राम में की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने राहत सामग्री के भंडारण व वितरण,
नाव एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता की जांच करते हुए निर्देशित किया कि ग्राम वासियों कोई परेशानी नहीं होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरती जाए तथा संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बनाए रखी जाए।
उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने व समस्त आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही फसल का बीमा व पशु टीकाकरण एवं चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्रामवासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, पशुपालन, सिंचाई एवं आपूर्ति आदि विभाग के अधिकारियों की टीम चौबीसों घंटे सक्रिय रहेगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को सूचना दें
, ताकि समय पर सहायता पहुँचाई जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, एसडीएम दातागंज सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
----