स्वावलंबन अभियान संचालन समिति, बदायूं के तत्वाधान में स्वदेशी संकल्प एवं तिरंगा यात्रा निकाली गई

Notification

×

All labels

All Category

All labels

स्वावलंबन अभियान संचालन समिति, बदायूं के तत्वाधान में स्वदेशी संकल्प एवं तिरंगा यात्रा निकाली गई

Wednesday, August 13, 2025 | August 13, 2025 Last Updated 2025-08-13T11:55:28Z
    Share
आज दिनांक 13 अगस्त 2025 दिन बुधवार को महाविद्यालय के छात्राओं, छात्रों एवं शिक्षको द्वारा स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान संचालन समिति, बदायूं के तत्वाधान में स्वदेशी संकल्प एवं तिरंगा यात्रा निकल गई और सभी के द्वारा स्वदेशी अपनाने का प्राण लिया गया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo गुरदीप सिंह उप्पल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि हमारा देश आत्मनिर्भर होने पर ही समृद्ध हो सकता है जिसके लिए हमें स्वदेशी वस्तुएं अपनानी होगी। डॉo शुभ्रा माहेश्वरी ने वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराते हुए कहा कि इन परिस्थितियों में साफ जाहिर है की हमें यदि विदेशी ताकतों से निपटना है तो स्वदेशी अपनाना ही होगा ।असिस्टेंट प्रोफेसर डॉoशुभ्रा शुक्ला डॉo पारुल अग्रवाल,डॉo सौरभ नागर, डॉo सुरजीत सिंह मौर्य, डॉo नीति सक्सेना, डॉ रजनी गुप्ता, डॉo टेकचंद, डॉo ब्रह्म स्वरूप एवं डॉo नवीन कुमार, डॉ राजेश सिंह, डॉ सूर्य प्रताप गौतम के साथ-साथ कार्यालय कर्मचारी मनोज कुमार, कमल, संदीप एवं आशीष यात्रा में शामिल हुए छात्रों में आशीष, मोनू,नोमान,अर्पित, सोनू, शाहनवाज इत्यादि शामिल रहे यात्रा के संयोजक डॉo आलोक दीक्षित ने यात्रा में शामिल सभी छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापक,
प्राध्यापिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया l
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close