राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में "भारत की आजादी का अमृत महोत्सव"
बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहजोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में "भारत की आजादी का अमृत महोत्सव" एवं "रक्षाबंधन" के शुभ अवसर पर रंगोली और राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और निर्णायक के रूप में महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव अजय कुमार ‘
आयरन’ की पत्नी मंजू वार्ष्णेय, महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य मनीष कुमार ‘मझोला वाले’ की पत्नी दीप्ति रानी तथा एंग्लो वैदिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहजोई की हिन्दी प्रवक्ता ममता वार्ष्णेय उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन की सराहना की, साथ ही उन्हें ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दीं।
प्राचार्य ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ग्रुप A की छात्राएं (सृष्टि, मानसी, खुशी, कंचन) द्वितीय स्थान पर ग्रुप C की छात्राएं (अम्बिका मौर्य, अदिति, दिशा, अर्चना) तथा तृतीय स्थान पर ग्रुप B की छात्राएं (वैष्णवी, रश्मि,
प्रियांशी, अंशु) रहीं। इसके साथ ही राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा निधि, द्वितीय स्थान पर बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा श्रेया तथा तृतीय स्थान पर बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा वैष्णवी रही |
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ गीता ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ के गौरव वार्ष्णेय, संजय कुमार, गीता रानी, पूजा शर्मा, मेघा मल्होत्रा, रामतीरथ, नेमपाल सिंह, प्रेंसी चौधरी, यशपाल सिंह, विष्णुदत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।