उसावा पहुंचने पर महंत जी महाराज का भब्य स्वागत किया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

उसावा पहुंचने पर महंत जी महाराज का भब्य स्वागत किया

Thursday, August 7, 2025 | August 07, 2025 Last Updated 2025-08-08T03:20:05Z
    Share
आवला - श्री श्याम मंदिर मनौना धाम के महंत ओमेन्द्र महाराज ने वदायू जिले के उसावा मे चल रहे स्वयंभू नमदिश्वर महादेव मंदिर मे शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सहभागिता कर पूजा अर्चना की तथा श्याम भक्तो को आशीर्वाद दिया , तथा आयोजको ने उसावा पहुंचने पर महंत जी महाराज का भब्य स्वागत किया

 , उसावा मे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के वाद महंत जी महाराज दैत्य गुरु शुक्राचार्य की तपोस्थली पटना देवकली प्राचीन शिव मंदिर पहुचे जहा सावन माह मे भगवान भोलेनाथ का गंगाजल वेलपत्र दूध शहद धतूरा से विधि विधान से जलाभिषेक किया , महंत जी महाराज ने बताया कि पटना देवकली शिव मंदिर शाहजहापुर जिले मे स्थित एक प्राचीन मंदिर है जो महाभारत काल से शिव भक्तो की आस्था का केन्द्र रहा है यह मंदिर शुक्राचार्य की तपोभूमि मानी जाती है जिन्होने यहां संजीवनी विद्या प्राप्त करने के लिए तपस्या की थी पौराणिक मान्यता है कि अज्ञातवास के दौरान पांडवो ने इसी स्थान पर भगवान शिव की पूजा की थी तथा दैत्य गुरु शुक्राचार्य ने यहा 17 साल तक तपस्या की थी और आठ शिवलिंगो की स्थापना की थी मान्यता है कि यहा शिवलिंग स्वयं प्रकट हुयी है प्राचीन काल मे मंदिर के पास से गंगा नदी बहती थी जो अव विलुप्त हो गयी है सावन माह मे लाखो शिव भक्त जलाभिषेक करते है 
महंत जी महाराज का उसावा तथा पटना देवकली जाते समय बदायू अलापुर म्याऊ तथा उसावा मे श्याम भक्तो ने भब्य स्वागत किया , उसावा तथा पटना देवकली प्राचीन शिव मंदिर मे जलाभिषेक के दौरान राजकीय ठेकेदार ठा दिनेश सिह ब्लाक प्रमुख म्याऊ केसी शाक्य आईरा प्रभारी नरेन्द्र सिंह आर्येन्द्र सिह चौहान एड श्यामेन्द्र सिह चौहान महेन्द्रपाल सिह मीडिया प्रभारी ठा वेदपाल सिह सचिन सक्सैना धीरेश सिह

 धीरेन्द्र सिंह अभिषेक तोमर धीरेन्द्र तोमर संजीव सिह राजेन्द्र कनौजिया गौरव चौहान अमित सिह अजय चौहान अभी सिह सुरेन्द्र सिह आकाश छोटू प्रदुमन सिह अजय कश्यप सूरज आदित्य सिह गौरव पाठक अजय पुरी शिवेन्द्र सिह संजय राजपूत आदि सेवादार मैजूद रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close