सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई

Thursday, August 14, 2025 | August 14, 2025 Last Updated 2025-08-14T13:02:52Z
    Share
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई
बृहस्पतिवार 14 अगस्त 2025 को मिलक नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के वंदना सत्र में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य आनंद पाल सिंह ने मंचासीन आचार्य परिवार के सदस्यों के साथ मां शारदे एवं भगवान श्री कृष्ण के चित्र के समक्ष विधिवत पूजा अर्चना की। साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
तथा उन्होंने समस्त मिलक परि क्षेत्र वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आशीष कुमार अग्रवाल ने भगवान कृष्ण के जीवन चरित्र व संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला। 

और विद्यालय के भैया बहिनों के द्वारा राधा कृष्ण की सुंदर मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गईं। तथा नृत्य गीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर भारत सरकार के निर्देशानुसार मिलक नगर में एक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। जिसे ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार, नगर पालिका अध्यक्ष के पति कु० नरेंद्र गंगवार एवं विद्यालय के प्रबंधक सुरेश चंद्र गंगवार, 

विद्यालय अध्यक्ष डॉ राजकुमार माहेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारी जिसमें प्रबंधक सुरेश चंद्र गंगवार, उपप्रबंधक हरिओम अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ राजकुमार माहेश्वरी, उपाध्यक्ष तुलाराम गंगवार, 

कोषाध्यक्ष कपिल देव अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल जी प्रधानाचार्य आनंदपाल सिंह जी के साथ-साथ नगर के गणमान्य लोग डॉ राम बहादुर गंगवार, मनोज पांडे, राजीव गंगवार, पिछड़ा मोर्चा भाजपा संजीव गंगवार, प्रीतम प्रसाद के साथ मिलक नगर के पुलिस बल का भी पूर्ण सहयोग रहा।विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close