डीएम ने जनपदवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डीएम ने जनपदवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Thursday, August 14, 2025 | August 14, 2025 Last Updated 2025-08-14T13:08:26Z
    Share
डीएम ने जनपदवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
बदायूं 14 अगस्त। जिलाधिकारी अवनीश राय ने जनपदवासियों को 79वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश को आजादी बड़े संघर्षों, यत्नों व बलिदानों के बाद मिली है। उन्होंने कहा कि आजादी की महत्वता को समझें। सभी लोग पूरी ईमानदारी, 

निष्ठा व कर्मठता से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि आजादी एक अधिकार के साथ-साथ एक दायित्व भी है। सभी को इस दायित्व को पूर्ण मनोयोग से निभाना चाहिए।

डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हमें उन बलिदानियों, क्रांतिकारियों व अमर शहीदों को नमन करना चाहिए जिनके अथक संघर्षों व प्रयासों के उपरांत देश को आजादी मिली। उन्होंने कहा कि देश को सर्वोपरि मानकर कार्य करें तथा भारत के नवनिर्माण में अपनी महती भूमिका निभाएं।

डीएम ने कहा कि भारतीय संविधान ने जहां हमें एक और मौलिक अधिकारों को दिया है वहीं दूसरी ओर मौलिक कर्तव्यों का भी बोध कराया है, इसलिए सभी अपने मौलिक कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र के नव निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close