।।बिजली बिल संशोधन करने के एवज में रिश्वत लेते हुए लिपिक हुआ रंगें हाथों हुआ गिरफ्तार।।
गलत बिजली का बिल संशोधन करने के लिए 20000 की मांग की गई थी
गिरफ्तार होने के बाद तलाशी के दौरान लिपिक के बैग से रू 176500 नगद बरामद किए गए।
रिपोर्टर राजीव कुमार गुप्ता
जनपद/ बरेली में तैनात कार्यकारी सहायक (लिपिक) अजीत कुमार पांडे कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम बरेली को आज एंटी करप्शन टीम प्रभारी ने₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों लेखा लिपिक कक्ष बरेली कार्यालय में गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता अभय कुमार सिंह चौहान पुत्र रणवीर सिंह चौहान ग्राम गूला पोस्ट मीरगंज जनपद बरेली ने एंटी करप्शन प्रभारी बरेली मंडल बरेली को अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि विद्युत वितरण खंड बरेली में तैनात कार्यकारी सहायक अजीत कुमार पांडे उनके गलत बिजली बिल संशोधन के एवज में ₹20000 की मांग कर रहा है।
शिकायतकर्ता की शिकायत को दर्ज करते हुए एंटी करप्शन के क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में एंटी करप्शन टीम प्रभारी बरेली की देखरेख में आज अजीत कुमार पांडे को विद्युत वितरण कार्यालय बरेली में₹20000 की रिश्वत लेते हुए आज दोपहर 2: 38 बजे पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अजीत कुमार पांडे पुत्र श्रीकांत पांडे निवासी गायत्री नगर ,इंदिरा नगर पोस्ट गाजीपुर जिला लखनऊ के निवासी है।
वर्तमान में उनकी पोस्टिंग विद्युत वितरण खंड बरेली में लिपिक के पद पर है। आज दिनांक 02/8/25 को एंटी करप्शन ट्रैप की प्रभारी के द्वारा ₹20000 की रिश्ते लेते हुए उनके कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने के बाद उनकी बैग की तलाशी लेने के दौरान अन्य स्रोतों से एकत्रित की गई धनराशि रू 176500 नगद बरामद की गई।
अजीत कुमार पांडे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।