प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश के बारे में प्रस्तुत तथ्य सही नहीं पाये गये
बदायूँ : 08 अगस्त। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 वैभव शर्मा ने बताया कि श्री राहुल गांधी जी, नेता प्रतिपक्ष लोक सभा द्वारा दिनांक 07 अगस्त, 2025 को ‘द फाउंडेशन ऑफ द कॉउंसटीट्यूशन इज़ द वोट, वोट हैज़ बीन डिस्ट्रॉयड’ विषयक एक प्रेस कांफ्रेंस की गयी। जिसमें अन्य विषयों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य का भी जिक्र किया गया
जिसमें उनके द्वारा तथ्य रखा गया कि दो मतदाता जिनका नाम श्री आदित्य श्रीवास्तव पुत्र श्री एस०पी० श्रीवास्तव (इपिक नं0 एफपीपी 6437040) एवं श्री विशाल सिंह पुत्र श्री महीपाल सिंह (इपिक नं0 आईएनबी 2722288) हैं। इनका नाम उ0प्र0 के साथ-साथ अन्य प्रदेश की विधान सभाओं की मतदाता सूची में भी अंकित है। श्री राहुल गांधी द्वारा यह आंकड़े दिनांक 16 मार्च 2025 को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से निकाले हुए दिखाए गये हैं।
श्री आदित्य श्रीवास्तव का नाम चार जगह अंकित दिखाया गया है। इनका नाम मुंबई सब अर्बन की विधान सभा 158 जोगेश्वरीपूर्व की बूथ संख्या 197 के क०सं० 877, बैगलोर अर्बन की विधान सभा 174 महादेवपुरा के बूथ संख्या 458 के क0सं0 1265, बूथ सं0 459 के क०सं० 678 पर एवं लखनऊ की विधान सभा 173 लखनऊ पूर्व के बूथ संख्या 84 के क०सं० 630 पर अंकित दिखाया गया है।
विशाल सिंह पुत्र श्री महीपाल सिंह का नाम तीन जगह अंकित दिखाया गया है। इनका नाम बैंगलोर की विधान सभा 174 महादेवपुरा में बूथ सं0 513 के क०सं० 926 एवं बूथ सं0 321 के क०सं० 894 तथा वाराणसी की विधानसभा 390 वाराणसी कैण्ट में बूथ सं० 82 के क०सं० 516 पर अंकित दिखाया गया है।
दिनांक 07 अगस्त, 2025 को श्री आदित्य श्रीवास्तव पुत्र श्री एस०पी०श्रीवास्तव (इपिक नं० एफपीपी6437040) एवं श्री विशाल सिंह पुत्र श्री महीपाल सिंह (इपिक नं0 आईएनबी2722288) के नाम को अवजमतेण्मबपण्हवअण्पद पर सर्च किया गया तो पाया गया कि श्री आदित्य श्रीवास्तव पुत्र श्री एस०पी०श्रीवास्तव (इपिक नं0 एफपीपी6437040) का नाम बैगलोर अर्बन की विधान सभा 174 महादेवपुरा के बूथ संख्या 458 क0सं0 1265 में एवं श्री विशाल सिंह पुत्र श्री महीपाल सिंह (इपिक नं0
आईएनबी2722288) का बैंगलोर की विधान सभा 174 महादेवपुरा में बूथ सं० 513 क0सं0 926 पर ही अंकित है एवं उपरोक्त मतदाताओं का नाम उत्तर प्रदेश की विधान सभा 173 लखनऊ पूर्व एवं विधान सभा 390 वाराणसी कैण्ट में इनका नाम अंकित नहीं है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश के बारे में जो तथ्य प्रस्तुत किये गये वे सही नहीं पाये गये।
----