बदायूँ : 07 अगस्त। उप कृषि निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26में जनपद में कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑॅफ क्रॉप रेज्डयू(सी.आर.एम.) एवं अन्य योजनान्तर्गत एकल कृषि यंत्रों हेतु ऑनलाईन आवेदन वाले
कृषकों में से अनुदान हेतु पात्र कृषक का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में गठित 15-सदस्यीय समिति द्वारा विकास भवन सभागर में गुरुवार को आवेदकों की उपस्थिति में किया गया।
उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया किसी भी यंत्र पर अनुदान पाने हेतु सम्बन्धित विकास खण्ड में एक से अधिक आवेदक होने पर लाभार्थी का चयन शासन के निर्देशानुसार ई-लाटरी के माध्यम से समिति के द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि को लाभार्थियों की उपस्थिति में किया जाता है,
जिससे पूर्ण पारदर्शिता होती हैं उनके द्वारा यह भी बताया गया कि ई-लाटरी के माध्यम से एकल कृषि यंत्र के लाभार्थियों का चयन किया गया। प्रत्येक यंत्र हेतु प्रतीक्षा सूची भी जारी की गयी है। वर्तमान में चयनित लाभार्थी यदि निर्धारित तिथि तक यंत्र क्रय नहीं करते हैं, तो प्रतीक्षा सूची में चयनित कृषक स्वयं पात्र हो जायेंगे। उपरोक्त यंत्रों हेतु
चयनित कृषकों के मोबाईल नं0 पर प्राप्त चयन संदेश को भी मौके पर प्रदर्शित किया गया।
अस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, प्रतिनिधि जिला गन्ना अधिकारी, प्रतिनिधि लीड बैंक तथा ई-लॉटरी समिति के सदस्यगण एवं कृषक पदम सिंह, रामदुलार, अमन राठौर, ओमवीर सिंह, नीरज, जसराम, अंशु कुमार सिंह, सतेन्द्र सिंह, विपिन कुमार तथा अन्य कृषक उपस्थित रहे।
----