नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दवतोरी में हुआ आरोग्य मेले का आयोजन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह संजीव मिश्रा एडवोकेट संग डॉक्टरो से बात कर जाना मरीजों का हाल चाल
आज दव तोरी स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ जहीर अहमद डॉ फुरकान समद अली एल टी असर जावेद ए एन एम नीरज यादव की अगुवाई में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें 80 मरीजों को देखा गया
जिस में मलेरिया टाइफाइड आदि की जांचे की गई मरीजों को बुखार आदि की दवाई वितरण की गई मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह एडवोकेट ने अस्पताल पर हो रही जांच है व दवाई वितरण के बारे में जानकारी की जिसपर डॉ जहीर अहमद व समद अली ने बताया नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दव तोरी पर सभी जांच
उपलब्ध है सभी को नियत समय पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है भाई अस्पताल में आए मरीजों शिशुपाल मौर्य दीपक मौर्य ने भी अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ तारीफ करते हुए
बताया कि जो सुविधा दवतोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिल रही है वह सुविधा अन्य अस्पतालों पर नहीं मिल रही इस मौके कैलाश जगदीश साथ साथ क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे