बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहजोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में "हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम - 2025" के अवसर पर एक तिरंगा रैली निकाली गयी। तिरंगा रैली को महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव अजय कुमार ‘आयरन’, दि बहजोई एजूकेशन डवलपमेंट ट्रस्ट, बहजोई के मंत्री अजय कुमार ‘
तम्बाकू’ एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई महाविद्यालय में आकार समाप्त हुई | रैली में विद्यार्थीयों और महाविद्यालय स्टाफ ने गर्म-जोशी से देशभक्ति का परिचय दिया
और भारत माता की जय, वन्दे मातरम जैसे देशभक्ति के नारे लगाये | इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ की डॉ. गीता, गौरव कुमार, नेमपाल सिंह, संजय कुमार, डॉ. विष्णुदत्त शर्मा, दीप्ति रानी, मेघा, गीता रानी,
यशपाल सिंह यादव, प्रेंसी चौधरी, रामतीर्थ, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार आदि उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय योगदान दिया।