थाना उसहैत पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

थाना उसहैत पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

Tuesday, October 28, 2025 | October 28, 2025 Last Updated 2025-10-28T15:42:50Z
    Share
*प्रेस नोट दिनांकः 28.10.2025*

थाना उसहैत पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ, डा0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद में वांछित/ वारंटीयों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष उसहैत के कुशल नेतृत्व में थाना उसहैत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 221/2025 धारा 115(2)/352/351(3)/118(1)

 बीएनएस व 3/25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त साने आलम पुत्र स्व0 जाने आलम निवासी ग्राम भुण्डी थाना उसहैत जनपद बदायूँ को घटना के दौरान फायरिंग में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 27.10.2025 को वादी श्री अब्दुलरजा पुत्र अहमद रजा निवासी ग्राम भुण्डी थाना उसहैत जनपद बदायूँ ने अभियुक्त साने आलम पुत्र स्व0 जाने आलम निवासी ग्राम भुण्डी थाना उसहैत जनपद बदायूँ के विरुद्ध वादी की माँ व पिता के साथ गाली गलौज

 कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने तथा फायरिंग कर डराने के सम्बन्ध में थाना पर तहरीर दी तहरीर के आधार पर थाना उसहैत पर मु0अ0सं0 221/2025 धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त साने आलम पुत्र स्व0 जाने आलम निवासी ग्राम भुण्डी थाना उसहैत जनपद बदायूँ को घटना के दौरान फायरिंग में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस

 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा बरामदगी व मेड़िकल के आधार पर धारा 118(1) बीएनएस व 3/25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी । गिऱफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण- साने आलम पुत्र स्व0 जाने आलम निवासी ग्राम भुण्डी थाना उसहैत जनपद बदायूँ

*बरामदगी का विवरण-* एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री विश्वदेव सिंह थाना उसैहत बदायूँ ।
का0 994 उमेश चन्द्र , थाना उसैहत बदायूँ ।
का0 601 रमाकान्त , थाना उसैहत बदायूँ ।

CLOSE ADS
CLOSE ADS
close