थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दहेज हत्या से सम्बन्धित 03 वाछिंत अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दहेज हत्या से सम्बन्धित 03 वाछिंत अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

Wednesday, October 8, 2025 | October 08, 2025 Last Updated 2025-10-08T14:26:51Z
    Share
प्रेसनोट दिनाँक 06-10.2025

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दहेज हत्या से सम्बन्धित 03 वाछिंत अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।

दिनाँक 05.10.2025 को वादी  देवकी नन्दन पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम मुहारा पोस्ट पिदौरा थाना मारहरा जनपद एटा ने थाना कोतवाली पर उपस्थित आकर लिखित तहरीर दी कि वादी की पुत्री मधु को ससुरालिजनो द्वारा दहेज की मांग

 की जाती थी जिस कारण वादी की पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वादी देवकी नन्दन उपरोक्त की तहरीर के आधार पर दिनाँक 05.10.2025 को थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 259/25 धारा 85/80(2) बीएनएस ¾ दहेज अधिनियम बनाम सूरज आदि 04 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा उक्त घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए अभियुक्तणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए गये 

पुलिस अधीक्षक नगर, बदायूं के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर बदायूं के नेतृत्व तथा थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त घटना मे नामित अभियुक्तगण 1-सुरज पुत्र कमल सिह (पति) 2-कमल ( सुसर) पुत्र स्व0 छोटे लाल 3- राजा पुत्र कमल सिह निवासीगण मो0 ब्राहमपुर थाना कोतवली बदायूँ को आज दिनांक 06.10.2025 जफा कोठी से पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

*
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close