06 कुन्तल 01 किलो 400 ग्राम (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार”

Notification

×

All labels

All Category

All labels

06 कुन्तल 01 किलो 400 ग्राम (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार”

Thursday, October 16, 2025 | October 16, 2025 Last Updated 2025-10-17T01:57:52Z
    Share
*प्रेस नोटः अक्टूबर, 16, 2025*
*थाना बिल्सी जनपद बदायूँ*

थाना बिल्सी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बिल्सी के रिहायशी इलाके में अवैध रूप से भण्डारित किये गये कुल 06 कुन्तल 01 किलो 400 ग्राम (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  ह्रर्देश कठेरिया एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी श्री संजीव कुमार के पर्यवेक्षण व पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु/स्वतंत्र प्रभार थाना बिल्सी  गौरव उपाध्याय व निरीक्षक  मनोज कुमार के नेतृत्व में “प्रदेश में पटाखा फैक्ट्रियो और गोदामो में विस्फोट की लगातार हो रही

 घटनाओं की रोकथाम के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत” आज दिनाँक 16.10.2025 को बिल्सी पुलिस टीम द्वारा कस्वा बिल्सी के बम्बा चौराहा पर चैकिंग के दौरान जरिये मुखविर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने कस्बा बिल्सी के मो0नं0 3 में दीपक के मकान में अवैध रूप से

 पटाखो का भण्डारण कर रखा है और वह व्यक्ति वहाँ मौजूद है, यदि कोई अप्रिय घटना हो गयी तो आसपास जनहानि हो सकती है क्योंकि वहाँ बहुत आबादी है, अगर जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है। हम पुलिस वालो नें मुखबिर के इशारे पर घेरकर एक बारगी दबिश देकर एक व्यक्ति को दीपक के मकान के पास पकड़ा, तो पकडे गये व्यक्ति ने नाम पता पूछने

 पर अपना नाम अमन माहेश्वरी पुत्र संजीव कुमार माहेश्वरी उम्र करीब 38 वर्ष निवासी मौहल्ला नं0 05 कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूं बताया व शख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि मैंने दीपक पुत्र रुपकिशोर नि0 मौहल्ला नं0 03 कस्बा व थाना बिल्सी जिला बदायूं का मकान किराये पर ले रखा है और इसमें मैनें अवैध रुप से विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) भर

 रखे है, अभी मैं यहां से पटाखें लेकर अपने अगोल रोड पर बने गौदाम पर ले जाने के लिये आया था। इस व्यक्ति से मकान का गेट खुलवाकर देखा तो अन्दर काफी मात्रा में प्लास्टिक के कट्टे व गत्ते के कार्टून रखें है जिनमें विस्फोटक पदार्थ (पटाखें) भरे है। प्लास्टिक के कट्टे व गत्ते के कार्टून में कुल 6 कुन्तल 01

 किलो 400 ग्राम अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) बरामद किये गये। बरामद माल व गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर थाना बिल्सी पर मु0अ0सं0 413/2025 धारा 9B विस्फोटक अधिनियम 1884 बनाम अमन माहेश्वरी उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


CLOSE ADS
CLOSE ADS
close