12 दिवसीय 1008 कुंडी दिव्या लक्ष्मी महानारायण यज्ञ हुआ प्रारंभ

Notification

×

All labels

All Category

All labels

12 दिवसीय 1008 कुंडी दिव्या लक्ष्मी महानारायण यज्ञ हुआ प्रारंभ

Tuesday, October 28, 2025 | October 28, 2025 Last Updated 2025-10-28T12:02:45Z
    Share
12 दिवसीय 1008 कुंडी दिव्या लक्ष्मी महानारायण यज्ञ हुआ प्रारंभ
बदायूं /आज दिनांक 28 अक्टूबर को दिलती तहसील के ग्राम रियो नाई में 1008 कुंडी दिव्य लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा निकालकर किया गया। जिसमें क्षेत्र की दर्जनों ग्रामों की सैकड़ो महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लेकर यज्ञ की शोभा को बढ़ाया है ।
कलश यात्रा दिव्य नाम योग साधना संघ गुरुदेव के गृह क्षेत्र से शुरू होकर बाबा कालसेन पर पहुंची कालसेन बाबा पर कलश में जल लेकर यात्रा गांव में भ्रमण करती हुई शिव मंदिर रियो नाई पर पहुंच कर कलश यात्रा का समापन हुआ और 29 तारीख से नौ कुंडीय यज्ञ 9 नवंबर तक चलेगा 

तथा 9 नवंबर से 1008 कुंडी यज्ञ 11 नवंबर तक चलेगा 11 नवंबर को यज्ञ की पूर्णाहुति है। सभी जनपद वासियों से एवं किसान संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता 11 नवंबर की पूर्णाहुति में शामिल होकर यज्ञ का पुण्य लाभ कमायें व प्रसाद ग्रहण करें।

रामा शंकर शंख धार जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन बदायूं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close