बदायूँ : 08 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अवनीश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्गत अधिसूचना को संशोधित करते हुए जनपद बदायूँ में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का समय सारिणी के अनुसार वृहद् पुनरीक्षण का कार्य सम्पन्न किया जायेगा।
06 से 12 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त कर 13 से 19 दिसम्बर तक उनका निस्तारण होगा। 15 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन होगा।
उन्होंने बताया कि किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिन्ट करने की कार्यवाही, बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन, उन्हें तत्सम्बन्धी जानकारी देना प्रशिक्षण तथा
स्टेशनरी आदि का वितरण का कार्य किया जा चुका है। घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पाण्डुलिपि आदि कार्य, ऑनलाइन आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जाँच आदि का कार्य हो चुका है।
उन्होंने बताया कि गत 30 सितम्बर से आगामी 13 अक्टूबर, 2025 तक निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पाण्डुलिपि
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करने की अवधि है। 14 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना (निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटरीकरण की कार्यवाही की जाएगी)।
उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर से 04 दिसम्बर, 2025 तक निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटरीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र व स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता की डाउनलोडिंग फोटोप्रतियों कराने आदि का कार्य होगा, 05 दिसम्बर, 2025 को अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन होगा।
उन्होंने बताया कि 06 से 12 दिसम्बर, 2025 तक आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण होगा। 06 से 12 दिसम्बर, 2025 तक दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करना (01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के भी स्वीकार किये जाएगे।
उन्होंने बताया कि 13 से 19 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण होगा। 20 से 23 दिसम्बर, 2025 तक दावे व आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त हस्तलिखित पाण्डुलिपियों
तैयार करना, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने की अवधि है। 24 दिसम्बर, 2025 से 08 जनवरी, 2026 तक दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की कम्प्यूटरीकरण की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थल समाहित करने की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 09 जनवरी, 2026 से 14 जनवरी, 2026 तक पूरक सूचियों की कम्प्यूटरीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र व स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग, फोटो प्रतियाँ कराने की कार्यवाही की जाएगी। 15 जनवरी, 2026 को निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन होगा।
----