संभल / अखिल भारतीय युवा शक्ति संयोजक राजेश बाल्मिक ग्राम प्रधान अनीता सिंह पप्पू सिंह विकेश महामंत्री रेखा सोनू अजय चंद्रपाल शशिकांत सागर सुमित रोहित जेनबाल समस्त साथियों समस्त साथी गण द्वारा
आज महर्षि बाल्मीकि जयंती की शोभा यात्रा ग्राम ढकारी में फीता काटकर हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर गांव में निकाली गई जिसमें समस्त गांव वासी पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा जिसमें भोलेनाथ पार्वती की बहुत सुंदर नृत्य करते महर्षि वाल्मीकि की बहुत सुंदर झांकी राम लक्ष्मण की बहुत सुंदर झांकी रथ यात्रा पर निकाली गई सभी माताएं उपस्थित रहीं राजेश बाल्मीकि नेतृत्व में ग्राम ढकारी महर्षि वाल्मीकि शोभा यात्रा निकाली गई