रामपुर। आज दिनांक 7 अक्टूबर दिन मंगलवार को मिलक नगर के विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिलक में सांय 7:00 बजे शरद् पूर्णिमा का कार्यक्रम धूम-धाम से मनाया गया। जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक रामपुर एवं विद्यालय प्रमाण समिति के अध्यक्ष डॉ राजकुमार माहेश्वरी ,प्रबंधक सुरेश चंद्र गंगवार नगर संचालक रामौतार पांडे ,एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य आनन्द पाल सिंह जी ने संयुक्त रूप से नगर के अन्य राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के साथ महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व
माल्यार्पण द्वारा किया। इस अवसर पर जिला प्रचारक प्रमोद कुमार जी ने अपने वौद्धिक में हिन्दू धर्म व संस्कृति के विषय में विस्तार से बताया। इसके पश्चात अन्त्याक्षरी की गयी और खीर का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में लगभग 160 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।