थाना मूसाझाग पुलिस की सांठ-गांठ में फल फूल रहा है अवैध खनन माफियाओं का कारोबार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

थाना मूसाझाग पुलिस की सांठ-गांठ में फल फूल रहा है अवैध खनन माफियाओं का कारोबार

Thursday, October 16, 2025 | October 16, 2025 Last Updated 2025-10-16T10:03:40Z
    Share
थाना मूसाझाग पुलिस की सांठ-गांठ में फल फूल रहा है अवैध खनन माफियाओं का कारोबार

सूचना पर खनन विभाग अधिकारी ने छापा मार कर दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी को पकड़ कर, थाना पुलिस को सुपुर्द किया


मूसाझाग: यह खबर अवैध खनन के कारोबार में पुलिस की सांठगांठ की ओर इशारा करती है, जिसके कारण माफियाओं का कारोबार फलता-फूलता है। इसी संदर्भ में, खनन विभाग के अधिकारियों ने एक सूचना पर छापा मारा, जिसमें उन्होंने दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को पकड़ा है। 
यहां आपको बताते चले मामला बदायूं जिले के मूसाझाग थाने के धीमरी गांव के पास अवैध मिट्टी खनन करते हुए दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी को जब्त कर सीज कर दिया गया है। बदायूं के तेज तर्रार खनन विभाग अधिकारी गुलशन कुमार ने यह कार्रवाई प्राकृतिक मिट्टी के टीले की खुदाई के दौरान की। जब्त किए गए वाहनों को मूसाझाग थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। 

बताया जा रहा है कि मूसाझाग थाना क्षेत्र में खेत खलिहानों से इन दिनों अवैध मिट्टी खनन कार्य जोरों पर है, जिसकी वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। खनन माफिया इतने हावी हैं कि इन पर पुलिस प्रशासन व उच्च अधिकारियों का भी असर नहीं पड़ रहा है। खनन माफिया रात्रि की आड़ में खेत खलिहानों से निकाली गई मिट्टी को अवैध रूप से बेच रहे हैं।

मंगलवार देर रात्रि खनन विभाग नव नवागत और तेज तर्रार अधिकारी गुलशन कुमार को अवैध खनन की सूचना मिली थी। इसके बाद बदायूं खनन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। खनन कर निकाली गई मिट्टी को लेकर रुखड़ा खोला मार्ग पर धीमरी गांव के मोड़ के पास प्लाटिंग में भराई के लिए ले जाया जा रहा था। 

अधिकारियों ने मिट्टी का अवैध खनन कर रहे जेसीबी बा ट्रैक्टर संचालक सरदार सतनाम से रवन्ना, रॉयल्टी और खनन की अनुमति से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा। कोई वैध कागजात प्रस्तुत न कर पाने पर दोनों ट्रैक्टर और एक जेसीबी को जब्त कर मूसाझाग थाने लाया गया।

 बदायूं खनन विभाग अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया की इस मामले में कार्रवाई की गई है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों वाहनों को जब्त कर थाना मूसाझाग पुलिस की सुपुर्दगी में कर दिया गया है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close