जिला पंचायत बोर्ड की बैठक सम्पन्न, सदस्यों ने रखी मांगें व समस्याएं

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक सम्पन्न, सदस्यों ने रखी मांगें व समस्याएं

Wednesday, October 8, 2025 | October 08, 2025 Last Updated 2025-10-08T13:52:39Z
    Share
जिला पंचायत बोर्ड की बैठक सम्पन्न, सदस्यों ने रखी मांगें व समस्याएं
बदायूँ : 08 अक्टूबर। जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के मा0 सदस्यगण, पर्यवेक्षक अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरूण कुमार व जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में प्रस्ताव संख्या 01 गत बैठक की पुष्टि सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से की गयी। प्रस्ताव संख्या 02 मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिताओं में सम्मिलित गड्डा मुक्ति व विशेष पैच मरम्मत के कार्य को जिला पंचायत के प्रबन्धाधीन 05 सड़को को वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में सम्मिलित किये जाने हेत सदन में रखा गया। जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से अनुमोदित किया गया।
प्रस्ताव संख्या 03 पंचम राज्य वित्त आयोग एवं 15 वॉ वित्त आयोग (टाइड व अनटाइड) के अन्तर्गत विगत वर्षों में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष अर्जित ब्याज की धनराशि से निर्माण कार्य हेतु कार्ययोजना के गठन पर विचार हेतु सदन में अपर मुख्य अधिकारी द्वारा रखा गया, जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से स्वीकृति प्रदान की गयी।
प्रस्ताव संख्या 04 सम्पत्ति एवं विभव कर की सूची वर्ष 2025-2026 के अनुमोदन हेतु सदन के पटल पर रखा गया। जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से अनुमोदित व स्वीकृत किया गया।
प्रस्ताव संख्या 05 जनपद के विभिन्न विभागों में चल रहे विकास कार्यों से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से चर्चा के दौरान मा0 सदस्यगणों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दों जैसे नवादा सहित अन्य जगहों पर अवैध अस्पतालों का संचालन, टीकाकरण की स्थिति, मिड-डे मील की चैकिंग, खाद बीज की आपूर्ति, 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को अनावश्यक रूप से न रोके जाने तथा सदस्य जिला पंचायत के वर्तमान स्वीकृत कार्यां का विवरण से अवगत कराए जाने सहित विभिन्न मांगों व समस्याओं को सदन के समक्ष रखा गया, जिस पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही सम्बन्धित समस्या का निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया गया।
प्रस्ताव संख्या 06 (क) के अन्तर्गत जनपद बदायूँ के ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले समस्त प्रकार के व्यवसायियों पर लगने वाले लाईसेंस शुल्क के संशोधन व रिवायज किये जाने हेतु सदन में अपर मुख्य अधिकारी द्वारा रखा गया। जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से अनुमोदित व स्वीकृत किया गया।
अन्य प्रस्ताव संख्या 06 (ख) मा0 मुख्यमंत्री जी उ०प्र० सरकार द्वारा विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर-भारत-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प 2047 के विजन में उत्तर प्रदेश को विकसित किये जाने हेतु आमजन से सुझाव अधिक से अधिक क्यूआर कोड़ के माध्यम से दिये जाने की मा0 अध्यक्ष द्वारा व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सदन से अनुरोध किया गया। जिस पर सदन द्वारा अधिक से अधिक सुझाव दिये जाने का आवश्वासन दिया गया।
अन्त में मा0 अध्यक्ष द्वारा मा० सदस्य जिला पंचायत बदायूँ हिमांशु यादव के दिवंगत हो जाने परिप्रेक्ष्य में मृत आत्मां की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन धारण सदन द्वारा किया गया। तत्पश्चात जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में उपस्थित जिला पंचायत के मा0 सदस्यगणों, मा0 प्रमुखगणों एवं अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया और मा0 अध्यक्ष द्वारा बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी।
बैठक में अपर मुख्य अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, विभिन्न विभागीय अधिकारी व जिला पंचायत के अभियन्ता व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close