एक लाख के इनामी बदमाश का पुलिस ने किया एनकाउंटर

Notification

×

All labels

All Category

All labels

एक लाख के इनामी बदमाश का पुलिस ने किया एनकाउंटर

Thursday, October 9, 2025 | October 09, 2025 Last Updated 2025-10-09T09:55:45Z
    Share
*ब्रेकिंग न्यूज़*
 
एक लाख के इनामी बदमाश का पुलिस ने किया एनकाउंटर
एसओजी का एक सिपाही भी हुआ घायल 

जनपद बरेली पुलिस एवं एसओजी जी की संयुक्त टीम के द्वारा आज बृहस्पतिवार को₹100000 के इनामी बदमाश इखतयार उर्फ सोल्जर उर्फ़ शैतान को थाना भोजीपुरा क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान एक हेड कांस्टेबल को भी गोली लगी है उसको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान बदमाश का एक साथी शरारत हो गया। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शैतान उर्फ इख्तियार ने थाना बिक्री चैनपुर क्षेत्र में वर्ष 2024 में एक डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। उसके ऊपर लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज थे और ₹100000 का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस के द्वारा लंबे समय से शैतान और इफ्तार की तलाश की जा रही थी। आज बृहस्पतिवार की सुबह 4:00 बजे पुलिस एवं एस ओजी की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर थाना भोजीपुरा क्षेत्र में बिलवा कृषि फार्म के पास उक्त बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। बदमाशों के चारों तरफ से घिरने के बाद उनकी तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई जवाब में पुलिस के द्वारा भी फायरिंग की गई इस फायरिंग में बदमाश इख्तियार को गोली लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। फायरिंग के दौरान हेड कांस्टेबल राहुल भी गोली लगने से घायल हो गया जिसको तत्काल जिला अस्पताल बरेली में भर्ती कराया गया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के अनुसार क्षेत्र में वर्ष 2024 में डकैती की घटना हुई थी जिसमें बदमाश सोल्जर के द्वारा डकैती की गई थी पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। आज पुलिस को इसके बारे में सूचना प्राप्त हुई इसके तुरंत बाद थाना पुलिस एवं एसओजी टीम के द्वारा बदमाशों को बिलवा कृषि फार्म के पास घेरा गया

 । पुलिस के द्वारा फायरिंग के दौरान उक्त बदमाश को गोली लगी गोली लगने को प्राणों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया यहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। ब्रिटिश पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाश का एक साथी फरार हो गया 

मौके से बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल एक पिस्टल 17 कसूर और कुछ नगरी भी बरामद की गई है। उक्त बदमाश पुलिस कस्टडी से 13 वर्ष से फरार चल रहा था उसके ऊपर हत्या डकैती के कई मुकदमे दर्ज है इसके बारे में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close