सहसवान नगर के मोहल्ला जहांगीराबाद चौराह बदायूं मेरठ राज्य मार्ग स्थित चौराहे पर एक विशाल महेश्वरी स्वीट्स मिष्ठान का भव्य आयोजन आज रविवार को संपन्न हुआ जिसमें समस्त प्रकार की देसी घी से निर्मित मिठाई एवं रेस्टोरेंट में उपलब्ध समस्त चाइनीस, इटालियन, साउथ इंडियन,
नॉर्थ इंडियन समस्त प्रकार की मिठाई एवं नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध रहेगी जिसकी जानकारी पप्पू महेश्वरी ने उपलब्ध कराई उन्होंने बताया कि दीपावली से पहले सहसवान के लोगों को कई प्रदेशों के कारीगरों के द्वारा बनाई गई मिठाई का स्वाद दिलाने एवं नाश्ता एवं भोजन की भी व्यवस्था रखी गई है
डबल स्टोरी दुकान संचालित हो रही है नीचे ऊपर दोनों जगह पर बैठने के लिए उचित व्यवस्था है जिसमें आज आए हुए कुछ लोगों से प्रतिष्ठान पर वार्ता की गई की मिठाई आप लोगों को पसंद आ रही है तो ग्राहकों ने बताया कि
वाकई में जिस तरह की मिठाई मिल रही है इस तरह की मिठाई हम लोगों ने सहसवान में इससे पहले नहीं खाई बरहाल महेश्वरी प्रतिष्ठान पर हजारों लोगों द्वारा मिठाई खरीदी जा रही थी और वह लोग काफी उत्सुक दिखाई दे रहे थे।
सहसवान से पत्रकार अबीर सक्सेना की रिपोर्ट।