विधायक एवं जिलाध्यक्ष ने किया 101वें रामलीला मेले का भव्य उद्घाटन
फतेहगंज पूर्वी - नगर के रामलीला मैदान में आज रविवार को श्री आदर्श रामलीला का उद्घाटन फरीदपुर विधायक डॉक्टर श्याम बिहारी लाल व आंवला भाजपा के जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया।उनके साथ नगर निवासी तिलहर के पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना व नगर चेयरमेन संजय पाठक व भारतीय जनता पार्टी के ओमवीर
सिंह गुर्जर मौजूद रहे। श्री आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवनराज मिश्रा ने बताया कि मेला कमेटी की तरफ से प्रति वर्ष पिछले 100 बर्षों से लगातार रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।इस बर्ष हम लोग 101 वां रामलीेला आयोजित कर रहे है।
मेला कमेटी के सदस्यों के द्वारा सभी अतिथियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।इसके बाद प्रथम पूज्य गणेशजी की पूजा अर्चना के बाद अयोध्या से पधारे रामलीला मंचन के कार्यकर्ताओं ने रामलीला का शुभारंभ किया गया।मेले के उद्धघाटन में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू
उपाध्याय,कमेटी के संरक्षक पंकज अग्रवाल,डॉ संजीव शर्मा, मेला संरक्षक कामराज मिश्रा भी मौजूद रहे।उद्धघाटन में कमेटी के अध्यक्ष पवन राज मिश्रा , कोषाध्यक्ष रवि प्रकाशक्ष मिश्रा, डॉक्टर यशपाल सिंह, सभासद राजीव अग्रवाल, सभासद संजीव गुप्ता, अंकित पाठक,उपेंद्र कठेरिया,हरीश गुप्ता,राजीव शर्मा , महेश राठौर, संजय गुप्ता,
संजीव गुप्ता, संकल्प मिश्रा सहित मेला कमेटी के समस्त सदस्य व नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे । इस दौरान हमारे थाना फतेहगंज पूर्वी के प्रभारी संतोष कुमार एवं कस्बा इंचार्ज लक्ष्मी नारायण चीन मौजूद रहे।
मेला कमेटी के अध्यक्ष पवन राज मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मेले में आने वाली सभी लोगों के बैठने का उचित प्रबंध किया गया है एवं महिलाओं के बैठने के लिए भी उचित प्रबंध व उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है।