शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर मनाई गई महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती

Notification

×

All labels

All Category

All labels

शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर मनाई गई महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती

Thursday, October 2, 2025 | October 02, 2025 Last Updated 2025-10-02T16:22:41Z
    Share
शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर मनाई गई महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती

■ *विद्यालय के व्यवस्थापक द्वारा किया ध्वजारोहण।* 
       
      विद्या भारती विद्यालय शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर सिविल लाइन्स बदायूँ में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक नवनीत प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। गाँधी एवं शास्त्री के जीवन पर विद्यालय के आचार्यो ने अपने विचार प्रस्तुत किये। 

     ध्वजारोहण के पश्चात सांस्कृतिक सभा का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ माँ सरस्वती की वंदना की गई, तत्पश्चात विद्यालय के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह, व्यवस्थापक नवनीत प्रताप सिंह एवं प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने महात्मा गाँधी एवं लाव बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंचासीन अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कराया गया। 

 मुख्य वक्ता विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री निरंजन सिंह ने श्री गाँधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधीजी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। वह आजादी चाहते थे पर हिंसा नहीं। उन्होंने स्वतंत्रता के बाद कोई भी पद स्वीकार नहीं किया, इसलिए उन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि दी गयी। विद्यालय के प्रबुद्ध आचार्य श्री राकेश मिश्रा ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा आज देश को लाल वहादुर शास्त्री की तरह ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ एवं सच्चे देशभक्तों की आवश्यकता है। 

        कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार गाँधी एवं शास्त्री जयंती तथा विजयदशमी का पर्व एक ही दिन पड़ा है। विजयदशमी के ही दिन सन् 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी। संघ आज शताब्दी वर्ष मना रहा है। विजयदशमी के दिन ही भगवान राम ने ऋक्ष एवं वानरों का संगठन कर रावण का संहार किया और लंका पर विजय प्राप्त की थी इसलिए आज हमें संगठित होकर अपने देश व समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की आवश्यकता है। 

     कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य कौशल किशोर पाठक ने किया। इस अवसर पर उपस्थित भैया बहिनों एवं स्टाॅफ को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य लालाराम वर्मा, भोलेनाथ पाठक, 

सुबोध मिश्रा, राकेश मिश्रा, निरंजन सिंह, अविलेश यादव, नरेश पाल सिंह, जय प्रकाश, देवेंद्र सिंह, राजीव कुमार सिंह, पुष्पा श्रीवास्तव, पूजा शर्मा, प्रियंका सिंह, पूनम चौहान, अंचल पाठक, कंचन गुप्ता, आयुषी, रिया राजपूत, ज्योत्सना सिंह, सुमन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close