बगरैन :- कस्बा बगरैन का मुख्य चौराहा इन दिनों जाम की समस्या से जूझ रहा है। ई-रिक्शा और ठेलों की बढ़ती संख्या के कारण यहां रोजाना घंटों तक जाम लगा रहता है, जिससे राहगीर और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है। यह समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कस्बे का मुख्य चौराहा ज़हां बाजार और कई महत्वपूर्ण रास्ते मिलते हैं, अब यातायात का सबसे बड़ा सिरदर्द बन गया है।
ई-रिक्शा चालक मैन चौराहे पर ही सवारी और सामान उतारते -चढाते हैं एवं चौराहे पर बने सामुदायिक शौचालय के सामने ई-रिक्शों की घंटों भीड़ लगाए खड़े होकर सवारियों को आवाज लगा कर ई-रिक्शा में बैठाते हैं। जिससे यातायात बाधित हो जाता है, सुबह और शाम के समय जब लोगों आवागमन ज्यादा होता है, तो स्थिति और भी बदतर हो जाती है।
और जाम में फंसे वाहन चालकों और राहगीरों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है, स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस सम्बन्ध में शिकायत प्रशासन से की है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पुलिस कर्मी भी चौराहे पर नियमित रूप से मौजूद नहीं रहते, जिससे ई-रिक्शा और ठेले वाले अपनी मनमानी करते हैं।
कस्बे के व्यापारियों ने बताया कि जाम के कारण उनके ग्राहक भी परेशान होते हैं, जिससे उनके व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जाम की समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस की तैनाती की जाये, और ई-रिक्शा व ठेलों के लिए एक निश्चित स्थान तय किया जाए।