बगरैन - नवरात्र पर हवन करने और फिर कऱ्याओ को भोजन कराने की परम्परा है जो अष्टमी और नवमी के दिन विशेष रूप से महत्वपूर्ण होती है क्योंकि कऱ्याओ मे माता दुर्गा के नौ रूपो का वास माना जाता है इस दिन 2 से 10 वर्ष की कऱ्याओ की पूजा करके उन्हे भोजन कराया जाता है
और फिर उपहार देकर विदा किया जाता है जिससे माता दुर्गा प्रसन्न होती है और घर व्यापार नौकरी मे सुख समृद्धि आती है बुद्धवार को कस्वे की रिपोटिग पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान ने स्टाफ के साथ चौकी परिसर मे हनुमान मंदिर पर हवन कराके कन्या भोज कराया तथा दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया ।
कन्या भोज के दौरान चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान का कुलदीप का अवधेश फालवर हरप्रसाद मैजूद रहा वही क्षेत्र के सरौरी मे देर रात जागरण के समापन के वाद तथा इटौआ मे