बिसौली कोतवाली क्षेत्र के परसिया निवासी देशपाल पुत्र जयपाल व सोनू पुत्र महेश पाल सिंह पुष्पेंद्र सिंह के यहां टॉर्च लेने जा रहे थे तो अरविन्द पुत्र चन्द्र पाल ठाकुर जाति को संबोधित गालियां दे रहा था तभी देशपाल व सोनू ने कहा सभी ठाकुरो को गालियां क्यों दे रहे हों तभी अरविंद देश पाल सोनू को मारने पीटने लगा उसी समय दीपक पुत्र
अरविन्द गिरिराज पुत्र हरियल सुभाष विनोद चन्द्र पाल विरजेश पुत्र गिरिराज आदि लोग देशपाल पुत्र जयपाल सिंह व सोनू सिंह को लाठी डंडों चाकू बेल्ट आदि से मारपीट कर घसीटते हुए घर के अंदर ले गए जहां जान से मारने की नियत से कई बार प्रहार किया देशपाल की जेव से पांच सौ रुपए भी
निकाललिए गंभीर चोटे होने पर पुलिस थाना बिसौली देशपाल और सोनू का मेडिकल कराया गया पीड़ित ने थाना बिसौली पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने मांग की है