प्रशासन ने किया 8000 कांस्टेबल तैनात
*पुलिस अधीक्षक साउथ अंशिका वर्मा के द्वारा किया गया जनपद में फ्लैग मार्च*
नेशनल 24 लाइव जनपद बरेली
जनपद बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आज दशहरा और कल शुक्रवार को जुमा को देखते हुए प्रशासन ने पूरी चौकसी बढ़ा दी है। शहर के हालात को देखते हुए कई अन्य जिलों से आई पुलिस फोर्स को 4 अक्टूबर तक के लिए रोक लिया गया है।
48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं हुई स्थगित
गृह विभाग के द्वारा एसएमएस एवं इंटरनेट सेवाओं पर बृहस्पतिवार की शाम 5:00 बजे से शनिवार की शाम 5:00 तक रोक लगा दी गई है।
जनपद बरेली में फिलहाल लगभग 8000 पुलिसकर्मी ब उप निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी, पुलिस अधीक्षक जिले में तैनात हैं। इसमें से करीब 6000 पुलिस कर्मियों की तैनाती शहर के अंदर ही है। दशहरा पर लगने वाले मेलों में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। संवेदनशील क्षेत्र एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है इसी के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।
जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत एवं प्रभावशाली बनाने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक साउथ अंशिका वर्मा के नेतृत्व में पुलिस बनने आज बृहस्पतिवार को शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। एसपी साउथ ने बताया कि महिला एस ओ जी की वीरांगना यूनिट के साथ महिला क्यूआरटी टीम तैनात की गई है। प्रत्येक टीम में 30 से 35 महिला पुलिसकर्मी मौजूद हैं क्यूआरटीम हर तरह की चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है। कंट्रोल रूम से भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है जहां भी भीड़ जमा होती दिखाई देगी अलर्ट जारी कर दिया जाएगा।
जुमे की नमाज पढ़ कर सभी लोग अपने घर जाएं मुसलमान, किसी के बहकावे में ना आए।
मौलाना शहाबुद्दीन