राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूँ में “विश्व एनाटमी दिवस” हर्षोल्लास से मनाया गया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूँ में “विश्व एनाटमी दिवस” हर्षोल्लास से मनाया गया

Friday, October 17, 2025 | October 17, 2025 Last Updated 2025-10-17T12:34:03Z
    Share
राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूँ में “विश्व एनाटमी दिवस” हर्षोल्लास से मनाया गया

* राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूँ में दिनांक 15 अक्टूबर 2025 विश्व एनाटमी दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर मेडिकल छात्रों और शिक्षको ने मिलकर मानव शरीर रचना के महत्व को रेखांकित किया और चिकित्सा क्षेत्र में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। 
* कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्रधानाचार्य डा0 अरूण कुमार ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा,“
एनाटमी चिकित्सा शिक्षा की नींव है। एक कुशल चिकित्सक बनने के लिए इसकी गहराई से समझ आवश्यक है। इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों मेें विषय के प्रति रूचि और समझ दोनों बढ़ती है।”
* विश्व एनाटमी दिवस के अवसर पर एनाटमी विभाग द्वारा एनाटोमिकल रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एम0बी0बी0एस0 बैच 2025 के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और मनाव शरीर के विभिन्न अंगों को रंगोली के द्वारा बढ़े ही स्वच्छ एवं मनमोहक रूप से रेखांकित किया।
* एनाटोमिकल रंगोली प्रतियोगिता के जज 
1. डा0 अरूण कुमार, प्रधानाचार्य
2. डा0 नेहा सिंह ,उप-प्रधानाचार्य
3. डा0 सुचेता यादव, विभागाध्यक्ष ,पैथोलॉजी विभाग
4. डा0 पारूल सक्सेना, सहायक आचार्य, एनाटमी विभाग रहे।

* एनाटोमिकल रंगोली प्रतियोगिता में 
1. प्रथम स्थान पर विषय (Foetus in Womb)
1. अर्पिता
2. अनुराधा
3. लोकेश
2. द्वितीय स्थान पर विषय(L.S of Kidney)
1. इमान
2. चित्रा
3. अशिंका
3. द्वितीय स्थान पर विषय (Female Reproductive System)
1. तनु
2. श्रुति
3. गुंजित
            4.तृतीय स्थान पर विषय (Severity of smoking on Lungs)
1. कृष्णेश
2. कृष्णा गुप्ता
3. आदित्य वर्मा
* विश्व एनाटमी दिवस पर एनाटोमिकल रंगोली प्रतियोगिता में जजों द्वारा जो भी सवाल पुछे गये छात्र-छात्राओं ने बढ़े ही उत्कष्ट जवाब दिये। 

* विश्व एनाटमी दिवस पर एनाटोमिकल रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन डा0 मुकत्याज हुसैन, विभागाध्यक्ष एनाटमी विभाग द्वारा कराया गया, जिसमें डा0 एस0के0 मिश्रा,डा0 अर्जित गंगवार,डा0 पारूल सक्सेना,डा0 फैज,डा0 मेगनाथ,डा0 मंयक गर्ग ,प्रमोद बेदी ,रूबी गुप्ता पुष्पेंद्र पाल, टिंकु कश्यप एवं अशोक कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
* उक्त कार्यक्रम में डा0 वेकंटनारायण,डा0 मनीष कुमार, डा0 श्रवण कुमार भार्गव,डा0 लालेंद्र यादव, डा0 नितेश पति तिवारी आदि उपास्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close