बारादरी पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बारादरी पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी

Wednesday, October 15, 2025 | October 15, 2025 Last Updated 2025-10-15T15:04:56Z
    Share
बारादरी पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी

सट्टे के अड्डे पर छापे के दौरान नौ लोगों को किया गिरफ्तार

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली 
थाना बारादरी पुलिस के द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर गंगापुर में चल रहे एक सट्टे के आगे पर छापा मारकर नौ लोगों को किया गया गिरफ्तार। सट्टा माफिया और सरगना तनु और अर्जुन हुआ फरार। 

बारादरी पुलिस का एक बड़ा एक्शन

बारादरी पुलिस के द्वारा एक सती कार्रवाई की गई जिससे गंगापुर इलाके में हड़कंप मच गया। सट्टे के अड्डे पर कार्रवाई के दौरान नगदी, सट्टा पैक कैलकुलेटर और कुछ पर्चियां बरामद कर सभी लोगों को थाना बारादरी लाया गया।

जनपद बरेली में सट्टे के अवैध कारोबार पर थाना बारादरी पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। थाना बारादरी पुलिस के द्वारा मंगलवार की देर रात क्षेत्र के गंगापुर इलाके में एक मुख्यमंत्री सटीक सूचना पर किराए के मकान में चल रहे सट्टे के अड्डे पर जब छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया। छापे के दौरान सट्टे का मुखिया तनु और अर्जुन वहां से फरार हो गया। उक्त छापेमारी में पुलिस ने 15910रु नगद, एक पैमाना, पाइप कैलकुलेटर एक पैमाना और काफी सारी पर्चियां, चौंकिया बरामद कीं ।

थाना बारादरी पुलिस के द्वारा जांच के दौरान सामने आया कि मुख्य सट्टा सरगना जगमोहन और तनु के खिलाफ हत्या गैंगस्टर जुआ और अवकारी अधिनियम के तहत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है जबकि उसका साथी अर्जुन भी कई बार जेल जा चुका है। 

कोतवाली थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडे के अनुसार हमारा स्पष्ट संदेश है कि हमारे क्षेत्र में सट्टा जो आया किसी भी अवैध गतिविधि में नियुक्त लोगों के लिए कोई भी जगह नहीं है। बरेली शहर को अपराध मुक्त बनाना ही हमारी प्राथमिकता है।

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक अखिलेश उपाध्याय योगेश हेड कांस्टेबल आशीष प्रताप सिंह ,बलविंदर सिंह रविंद्र कुमार हरेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह, सतपाल सिंह और जयकुमार उपस्थित रहे। पुलिस के द्वारा पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज बुधवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

फरार सट्टा माफिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा दविश डाली जा रही है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close