उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जनपद में कार्यरत समस्त बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधकों, बैंक सखियों एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधकों का दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को एस. डी रिसोर्ट बहजोई में सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एनआईआरडी, हैदराबाद से नामित नेशनल रिसोर्स पर्सन सुधाकर सतापथी एवं संपद कुमार मंगराज द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। विभिन्न बैंकों से आए शाखा प्रबंधकों , बैंक सखियों द्वारा समूह के खाते खुलवाने एवं क्रेडिट लिंकेज में आने वाले समस्याओं के बारे अवगत कराया जिसके क्रम में प्रशिक्षकों द्वारा आरबीआई की गाइडलाइंस, समूह के बचत खाता एवं क्रेडिट लिंकेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। क्रेडिट लिंकेज पोर्टल के बारे में भी सभी को बताया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला के अंत में वित्तीय वर्ष 2024-25 में क्रेडिट लिंकेज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों, बैंक सखियों एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त स्वतः रोजगार राम आशीष, खंड विकास अधिकारी ओमवीर सिंह, जिला मिशन प्रबंधक शीराज़ अनवर एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधक उपस्थित रहे।